Coronavirus : Donald Trump का कड़ा फैसला, America ने रोकी WHO की फंडिंग | वनइंडिया हिंदी

2020-04-15 2,503

US President Donald Trump has banned the funding of the World Health Organization (WHO). Donald Trump accused the World Health Organization (WHO) of favoring China, saying that the WHO hid the seriousness of the Kovid-19 spread in China and later spread throughout the world. Trump said at the press conference that he is ordering his administration to stop funding. In fact, Trump has also been criticized for not stopping frequent deaths in the US.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की फंडिग पर रोक लगा दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) पर चीन की तरफदारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि WHO ने चीन में फैले कोविड-19 की गंभीरता को छिपाया और बाद में ये पूरी दुनिया में फैल गया। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो अपने प्रशासन को फंडिंग रोकने का आदेश दे रहे हैं। दरअसल, अमेरिका में लगातार हो रही मौतों को न रोक पाने के कारण ट्रंप की भी आलोचना हो रही है।

#USA #DonaldTrump #WHO #Covid19